बरेली। कस्वा के मोहल्ला दर्जी चौक निवासी अयाजुलरहमान का कस्वा की ही स्टेट बैंक की शाखा में 32903204583 खाता नम्वर है व्यवसाई के फोन पर कल दोपहर 12.30 वजे धीरज सूरी नाम के किसी व्यक्ति ने भट्टा के मुंशी से व्यवसाई का फोन नम्वर लेकर फोन किया और फोन करने बाले ने भट्टा व्यवसाई से उनकी बैंक का यू पी सी कोड माँगकर खाते का पिन नम्वर यह कहकर ले लिया कि उनके खाते में 20 हजार रुपये डालने है व्यवसाई के द्वारा पिन नम्वर साइबर ठग ने लेकर तुरंत व्यवसाई के खाते से किसी तरुण कुमार बंसल के खाते में 50 हजार रुपये दो वार में ट्रांसफर कर लिए, खाते से रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज जब व्यवसाई के मोबाइल पर आया तब उसे ठगी का एहसास हुआ। आज भट्टा व्यवसाई ने खाते से रुपए ठग द्वारा ट्रांसफर करने की तहरीर थाने में दी है पुलिस मामले की जाँच कर रही है। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






