सिद्धार्थनगर/ इटवा। विकास खण्ड भनवापुर के ग्राम पंचायत बिस्कोहर के प्रथम प्राइमरी स्कूल बिस्कोहर में नीर निर्मल परियोजना स्वच्छता कार्यक्रम के तहत वर्ल्ड बैंक के डी पी एम विपिन कुमार चौबे और ग्राम पंचायत अधिकारी राम बेलाश बिस्कोहर सम्मानित व्यक्ति के मौजूदगी में एक मीटिंग हुआ जिसमें बताया गया कि स्वच्छ पानी और सफाई के बारे में 2020 से पहले स्वच्छ पानी आप लोगों को मिलने लगेगा जिसमें लोगो से अंशदान जमा करने का भी अपील की जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी राम बेलाश ने भी अपील की और बताया कि सामान्य और पिछड़ी को 450 रुपया और अनुसूचित जाति को ₹225 देना होगा व सभी से कनेक्शन लेने की अपील किया इस दौरान अजय गुप्ता, विशम्भर प्रजापति, तुलसी राम, शेर बहादुर, राम राज पटवा मनीराम प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






