बहराइच। जिले के कैंसरगंज तहसील अंतर्गत मरौठी में एक दबंग कोटेदार ने एक कार्डधारक ग्रामीण की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी जिसके सन्दर्भ सम्बंधित कोटेदार व उसके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है,कोटेदार फरार बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बहराइच जिले में आजकल कोटे के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरण के मामले में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है जिसके अंतर्गत जिला पूर्ति विभाग द्वारा आये दिन कार्ड धारकों का उनके कार्ड से नाम काटना,आधार कार्डों की फिडिग को लेकर बार बार आधार कार्ड की कापी मांगना व फीडिंग के चक्कर काटने तथा सब कुछ सही होने के बाद भी कोटेदारों द्वारा समय से और नियमानुसार राशन वितरण न करना एंव राशन प्राप्ति के लिये लोगों को बार-बार दौड़ाना ये आम बात हो गयी है लेकिन इस सम्बंध में अक्सर ये देखा जाता रहा है कि आरोपी कोटेदार की लाख शिकायतों के बावजूद अधिकारियों द्वारा उसे क्लीन चिट दे दिये जाने से उनके बराबर हौसले बुलंद रहते हैं और वह क्षेत्र में पूरी दबंगई व गुंडागर्दी से वितरण कर सरकार की मंशा पर पानी फेरा करते हैं और लोगों में पनपते विरोध की वजह से मारपीट की भी नौबत आती रहती है जिसके क्रम में राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों और मरौठी के कोटेदार के बीच आज कहा सुनी हो गयी जिसके नतीजे में कोटेदार ने अपने दबंगों की मदद से ग्रामीणों की लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी,इस पिटाई में एक कार्ड धारक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोटेदार व अन्य सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभियुक्त गण अभी पुलिस पकड़ से बाहर बताये जा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






