बहराइच। अपराध एंव अपराधियों के रोकथाम मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कैसरगंज जनपद बहराइच पुलिस द्वारा दौरान देखभाल क्षेत्र, तलाश वाछित/वारण्टी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर होकर सेण्टर तौराहे पर मौजूद था कि वन विभाग के वन दरोगा जहीरूद्दीन व वन रक्षक तेज प्रताप खन्ना मिले। मुखविर खास की सूचना पर सिन्दुरिया पुल के पास से अभियुक्त जयराम पुत्र लक्ष्मी निषाद निवासी वलिराज पुरवा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को मोटरसाइकिल पर बोरा में रखे 8 अदद जिन्दा कछुआ के साथ समय करीब 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामद कछुआ को आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग के दरोगा जहीरूद्दीन को मौके पर ही सुपुर्द किया गया। उक्त बरामदगी / व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 332/19 धारा 9/39/48 A/51/52 वन्य जीव-जन्तु संरक्षण अधि0 व धारा 26 भादवि अधिनियम में पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- 1- जयराम पुत्र लक्ष्मी निषाद निवासी वलिराज पुरवा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
गिरफ्तारी टीम
1.उ0नि0 श्री गोविन्द कुमार थाना कैसरगंज बहराइच
2- हे0का0 श्री चन्द्र देव पाण्डेय
3-का0 दीपक मिश्रा
4- का0 मनोज यादव
5-.का0 अमर सिंह
6- वन दरोगा जहीरुद्दीन
7- वन रक्षक तेज प्रताप खन्ना
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






