Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 3, 2025 4:45:29 AM

वीडियो देखें

बहराइच।  वृक्ष है तो हम है नही तो दुनिया खत्म है : डा देवेश

बहराइच।  वृक्ष है तो हम है नही तो दुनिया खत्म है : डा देवेश

बहराइच। प्रभारी चिकित्साधिकारी, राजकीय अयुर्वेदिक चिकित्सालय,बहराइच के दूरस्थ गाँव कुण्डासर मे वृक्षारोपण कर यह संदेश दिया कि आप सभी सम्मानित नागरिकगण आपके बच्चे वा आपका परिवार वा पूरा गाँव स्वस्थ वा सुरक्षित बना रहे इसके लिये वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है यह अभियान पुरे देश में सन्देश देने के लिये मैने शुरु किया है आपको एक शोध के बारे मे बताना चाहता हूँ अगर हम सभी लोगो ने अपनी धरती माता को हरा भरा नही किया तो आने वाली पीढी को जिन्दा रख पन मुश्किल होगा। क्योंकि हमको शुध्द वायु जल व वातावरण अगर लेना है तो केवल वृक्षारोपण ही एक मात्र सरल साधन है जिसमे कोई भी पैसा नही लगता है और हम अपने देश के पर्यावरण को बचा कर हरा भरा करके बच्चों के जीवन को बचा सकते है आपको पता है की किचेंन में उप्लब्ध मसाले, भोजन, फल फूल सब हमको पेड़ पौधों से ही मिलता है जो की बहुत ही अयुर्वेदिक औषधीय गुण से भरे होते है जिनकी वजह से आज पूरी दुनिया जिन्दा है स्वस्थ बने रहना है तो पेड़ पौधे चाहिये, पर्यावरण शुध्द करना ही तो पेड़ पौधे चाहिये, पूर्ण स्वस्थ बने रहना है तो भी जड़ी बूटियां ही चाहिये आयुर्वेद चिकित्सा ही पूर्ण रूप से पेड़ पौधो पर ही आधारित है और अगर स्वस्थ बने रहना है तो वृक्षारोपण करना ही पड़ेगा हम सब मिलकर हर खाली जगह पर गाँव मे रोड के किनारे खेतो मे, सड़क के किनारे व्रक्षारोपड कर लेकिन उसकी बच्चो की तरह रक्षा करते हुए ट्री गार्ड जरूर लगाकर पर्यावरण को बचाने की शपथ लेंगे समस्त नागरिक गण मिलकर एक पर्यावरण को बचाने के लिये एक अभियान के रूप में आप सभी सम्मानित नागरिक गण अपने बच्चो को बचाने के उददेश्य से व्रक्षारोपड अपनी धरती माता को हरा भरा करें क्रम जरूर से जरूर 400 तुलसी के पौधे लगभग मैने अपने घर ने उगायें है वह आपको गिफ्ट देना चाहेंगे और आप चाहे तो पेड़ पौधों को बिना पैसे के तैयार कर सकते है पेड़ो के नीचे जो बीज गिरते है उनको इकट्ठा कर बोकर पैदा कर बंट सकते है और बेंच कर आय भी अर्जित कर सकते वृक्षारोपण का कार्यक्रम जो कर रहा हूँ वह केवल एक संदेश है कि हमारे पूर्वज जो बड़े पेड़ लगा गए है उनकी छाव में हम अपनी गाड़ी खड़ी करते है हम छाव में सुस्ताते है ठीक उसी तरह से हमको भी अपने बच्चों के लिए पेड़ लगाना जरुरी है हम सब लोग पेड़ लगा कर उसकी बच्चों की तरह बड़े होने तक रक्षा करने का प्रण लेना होगा मेरा उद्देश्य है कि स्कूल वा सड़क के किनारे वृक्ष लगाए। चिलचिलाती गर्मी उमस में दर्द से पीड़ित मरीजो को निःशुल्क रिलैक्सेशन थिरेपी सेचिकित्सा देते हुए आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ देवेश श्रीवास्तव साथ ही बहराइच के दूरस्थ गांव में पैसे के अभाव में लंबे समय से बीमार ग्रामीणों को गांव में उपलब्ध पेड़ पौधों, कीचेन में उपस्थित मसालों व भोजन से कैसे स्वस्थ बने रहें इसकी बहुत सारी जानकारी दी जैसे बरगद के पेड़ का पंचांग के काढ़ा पीने से बरगद जैसी शक्ति का संचार होता है,औरतों की माहवारी के लिए अशोक के पेड़ की छाल का काढ़ा,स्वेत प्रदर में शीशम के पत्तों को पीस कर थोड़ी सी फिटकरी मिला कर सेवन करने से, सांस खासी में गांव में उपलब्ध रूसा (वासा) का काढ़ा गुड़,कालीमिर्च डाल कर पीने से तत्काल खाँसी सांस में रकहत मिलती है, दांतो को जिंदगी भर स्वस्थ बनाये रखने के लिए बस नीम का सीका खाने के बाद कूच ले और घरेलू मंजन हल्दी,नमक, सरसों का तेल मिला कर दांत व मसूढ़ों की मालिश से दांत शशक्त व सफेद हो जाते है,दिमाग को तरोताजा व तेज करने के लिए दो बूंद सरसों का तेल दोनों नासा छेद में डालें,त्वचा रोग में मीठी खट्टी चीजे न खायें,नीम तुलसी की पत्ती प्रातः खाली पेट खायें, योग प्राणायाम सिखा कर लोगो प्राकतिक रूप स्वस्थ रहने की जानकारी दी और वृक्षारोपण के बारे जानकारी दी कि हम सभी अपने बच्चों के लिए पौधरोपण अवश्य करें आजकल मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को पेड़ पौधे दान देना लेकिन ट्री गार्ड से बचाये रखने का संदेश जरूरी है। सभी लोगों को यह ध्यान रखना है कि अपने शरीर पर एक से डेढ़ घंटे का मिलेट्री शासन लागू करने मात्र से स्वस्थ बना रह सकता है शरीर मे रोग नही तीन दोष (वात पित्त कफ)होते हैं। प्रातः उठते ही 3-4 गिलास पानी पीने की आदत डालें खाना चबा चबा कर मुह का सलाइवा मिक्स करके खाएंगे तो खाने का पाचन अच्छा होगा फल व सलाद एक घंटा पच जाता है खाने के डेढ़ घंटे पहले खाये या खाने के 3 घंटे बाद खाये। हमारा शरीर छारिय (फल फूल साग सब्जी )व अम्लीय (अनाज)तत्वों से बना है तो हमे अधिकतर छारिय तत्वों का सेवन करना चाहिए।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *