बहराइच 21 जून। पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य समारोह इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित ‘‘मास योग प्रदर्शन’’ में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा. देवेश श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह सहित अन्य गणमान्यजन, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी व योग संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित हज़ारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे। इस अवसर पर मौजूद लोगों को प्रतिदिन योग करके अपने तन-मन को निरोग रखने का संकल्प भी दिलाया गया। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के मनीराम वर्मा द्वारा किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहराइच में स्थापित योगा वेलनेस सेन्टर के योग प्रशिक्षक जयकर त्रिपाठी, पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार, भारत विकास परिषद, इण्टरनेशनल नेचरोपैथी आर्गनाईज़ेशन के योग प्रशिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से मौजूद लोगों को योग प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास कराया। इसके पश्चात देव संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा योग पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग को अपनी जीवन शैली बनाना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है यह देश के ऋषियों, मुनियों की परम्परा रही है। इसे अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत बडा योगदान है। श्री कुमार ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व योग के महत्व को स्वीकार करते हुए भारतीय संस्कृति को अपना रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शरीर व मन की शान्ति के लिए अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें। जिलाधिकारी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ। उल्लेखनीय है कि अपराध निरोधक समिति बहराइच के सौजन्य से योग प्रशिक्षक अमरनाथ गुप्ता, देवाकान्त शुक्ला, आकर्षक एवं गोपाल गुप्ता द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों, जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, कारापाल वी.के. शुक्ला, उप कारापाल अखिलेश कुमार व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






