बहराइच। आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए अभियान में अभी तक ज्यादातर मामलों में गावों, कस्बों व शहर से लगे इलाकों में धधक रही कच्ची दारू बनाने की भट्ठियों पर ही छापेमारी के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन इस बार जनपद के कुछ जागरूक पत्रकारों के सहयोग व आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया की सक्रियता के चलते अवैध रूप से चलाए जा रहे ताड़ी खाने जैसे गोपनीय अड्डे चलाये जाने का पर्दाफाश हुआ है। जहां रोजाना हजारों रुपए के ताड़ी बेचने का कारोबार किया जाता था। मामला दिन के लगभग 11-12 बजे का है जब एक तरफ जिले में डी0जी0पी0 की प्रेस वार्ता के दौरान आगामी युवा पीढ़ी का संज्ञान लेने के साथ क़ानून व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा था,वहीं दूसरी ओर हमारी टीम की मौजूदगी में श्री लवानिया द्वारा अपने कर्मठ अधीनस्थों के साथ नगर के त्रिमुहानी रोड स्थित शमशान घाट स्थल के समीप छापेमारी की कार्यवाही की जा रही थी। घटनास्थल पर विभागीय अधिकारियों की आमद होते ही ताड़ी के सौदागरों के साथ साथ पीने और पिलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया, जहां ताड़ीखाना चलाने वाले सरगना के साथ साथ कई लोग मौके से भागने में कामयाब रहे वहीं कुछ लोगों को पकड़ने में विभाग को कामयाबी भी मिली। वहां उपस्थित कुछ लोगों से पूछने पर पता चला कि ताड़ी खाने का यह अवैध अड्डा पुलिस व आबकारी विभाग के कुछ लोगों को अवैध धन देकर चलाया जा रहा था। जहां पर ₹30 प्रति बोतल के हिसाब से ज्यादातर छोटे वर्ग के लोगों के साथ साथ कुछ बड़े वर्ग के शौकीनों के साथ अवैध ताड़ी का कारोबार किया जाता था। जिसकी जानकारी स्वयं आबकारी अधिकारी को भी नहीं थी। उक्त मामले में विभागीय लोगों की संलिप्तता की सूचना मिलते ही श्री लवानिया द्वारा विभाग के कर्मठ इंस्पेक्टर आशुतोष उपाध्याय,आरक्षी अतुल, विनय व ड्राइवर जावेद के साथ खुद मौकाए वारदात की अगवानी करते हुए लगभग 500 लीटर अवैध ताड़ी,बोतलें,ताड़ी बनाने के उपकरण व औजार सहित दो मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स यूपी 40 AH.4834,यू पी 40 AA 9358 बरामद करने के साथ साथ करन कुमार यादव पुत्र माया लाल यादव निवासी ग्राम जमापुर,थाना राम गांव, बहराइच, प्रेम पुत्र मुंशी व हीरालाल पुत्र मुंशी निवासी हाजीपुर बिहार को भी मौके से धर दबोचा गया। पूछने पर आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया द्वारा बताया गया कि मुझे कई दिनों से अवैध ताड़ी बनाने की शिकायत मिल रही थी कि यहां अवैध रूप से ताड़ी का कारोबार किया जा रहा है जिस बात को लेकर छापेमारी की गई जबकि स्टाफ के मिलीभगत के सवाल पर कहा कि यदि इस बारे में मुझे कोई जानकारी मिलती है तो हम उसकी जांच करवाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






