बहराइच। नवाबगंज शिक्षक के घर से हजारों रुपए के जेवरात चोरी चोर दीवार से छत के ऊपर चढ़ कर घर में उतर कर सोने चांदी के जेवरात ले जाने में सफल पीड़ित ने दी थाने में तहरीर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने की मौके की जांच। नवाबगंज कस्बा निवासी मंसूर अहमद पुत्र बरसाती के घर में बीती रात चोर घर के बाहर से दीवार से चढ़कर छत पर चढ़ कर घर के कमरे में उतरे घर में रखें 4 बक्सों को तोड़ा एक बक्से में शिक्षक की तीन बेटियों के जेवरात रखे हुए थे ₹100000 कीमत के जिसको चोर उठा ले जाकर घर के बाहर एक बाग में बक्से को फेंक कर जेवरात उठा ले गए पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह घर के दूसरे ही बरामदे में सो रहा था जब रात को उसकी आंख खुली तो देखा घर में बक्से टूटे पड़े थे और एक बक्सा जिसमें जेवरात रखे हुए थे वह गायब था सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक बाग में बक्सा टूटा हुआ पड़ा है जिसमें जेवरात है पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






