बहराइच 27 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कल्पीपारा परिसर में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रा.वि. कल्पीपारा की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत, पूर्व मा.वि. कमोलिया की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रा.वि. कल्पीपारा द्वारा मतदाता जागरूकता गीत ’’मतदाता हैं तो मत का सम्मान करें हम, अपना एक अधिकार है, तो मतदान करंे हम’’ को सराहा गया। इसके अलावा प्रा.वि. व पू.मा.वि. कल्पीपारा के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आमजन को शत-प्रतिशत मतदान के जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रेरणादायी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के उत्साह को देखते हुए इस बात को पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि जनपद के मतदान प्रतिशत में गुणात्मक सुधार आयेगा। श्री सिंह ने कहा कि यही बच्चे आगामी 06 मई 2019 को अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे और जनपद 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा करते हुए बच्चों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना हीं नहीं बल्कि मंच पर आमंत्रित कर सभी से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। श्री कुमार ने कार्यक्रम के माध्यम से जनपदवासियों से अपील की कि सभी लोग 06 मई 2019 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, ताकि जनपद 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी ने आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सी.बी. यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृज लाल, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






