बहराइच। आज थाना फखरपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वाँछित अपराधी में ग्राम मरौचा बौण्डी के क्रम में मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 18.04.2019 को लूट की घटना कारित करने वाले लूटी गयी वाहन स्विफ्ट डिजायर को बेचने के बौण्डी रोड से आ रहे है। इस सूचना पर थाना फखरपुर पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर दबिश दिया गया तो तीन व्यक्तियों को रंगे हाथों मय लूटी गयी वाहन स्विफ्ट डिजायर व 02 अदद मोबाइल व दो अदद गाड़ी का नम्बर प्लेट मय 03 अदद देशी तमंचा व 06 अदद जिन्दा कार0 के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 147/19 धारा 147/19 धारा 392/506/419/420/411 IPC व 156/19 व 157/19 व 158/19 धारा 3/25 A.Act पंजीकृत किये गये है तथा अभियुक्तगणों के जिला कारागार बहराइच रवाना किया गया है।
बरामदगी का विवरण –
लूटी गयी वाहन स्विफ्ट डिजायर व 02 अदद मोबाइल व दो अदद गाड़ी का नम्बर प्लेट मय 03 अदद देशी तमंचा व 06 अदद जिन्दा कारतूस।
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. SHO संजय कुमार सिंह
2. उ0नि0 अवधराज प्रसाद
3. का0 आशुतोष पासवान
4. का0 राघवेन्द्र प्रताप शाही
5. का0 रोहित प्रताप सिंह
6. का0 वीरेन्द्र मौर्या
थाना फखरपुर जनपद बहराइच
नाम पता अभि0गण
1. खुर्शीद आलम पुत्र सिराजुल हक नि0 कीर्तनपुर थाना को0 देहात जनपद बहराइच
2. ललित यादव पुत्र हवलदार यादव नि0 कीर्तनपुर थाना को0 देहात जनपद बहराइच
3. अजय प्रताप यादव पुत्र सूबेदार यादव नि0 कीर्तनपुर थाना को0 देहात जनपद बहराइच
आपराधिक इतिहास अभि0गण
खुर्शीद आलम
1) मु0अ0सं0 673/17 धारा 147/148/149/323/504/506/379/427/452/411 IPC व 7 CLA Act थाना को0 देहात बहराइच
2) मु0अ0सं0 147/19 धारा 392/506/419/420/411 IPC थाना फखरपुर जिला बहराइच
3) मु0अ0सं0 156/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना फखरपुर जिला बहराइच
ललित यादव
1) मु0अ0सं0 147/19 धारा 392/506/419/420/411 IPC थाना फखरपुर जिला बहराइच
2) मु0अ0सं0 157/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना फखरपुर जिला बहराइच
अजय प्रताप यादव
1) मु0अ0सं0 147/19 धारा 392/506/419/420/411 IPC थाना फखरपुर जिला बहराइच
2) मु0अ0सं0 158/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना फखरपुर जिला बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






