किसान क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुजरात के नेता हार्दिक पटेल ने अयोध्या में कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के मुद्दे पर जनता के साथ छल किया है और अब बार-बार सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर जनता को गुमराह कर रही है। हार्दिक शनिवार को कुशीनगर के एक कार्यक्रम में जाते वक्त कुछ देर के लिए अयोध्या में रुके थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि का ताला पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुलवाया था और भाजपा राम का नाम लेकर राजनीति कर रही है। हार्दिक ने कहा कि क्या भाजपा ने राम मंदिर बनाने का वादा बिना सोचे समझे किया था। हार्दिक ने कहा कि देश में जवानों के पास रोजगार नहीं हैं। किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की जरूरत है मगर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी हार्दिक ने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम के नाम पर लोगों को दुखी कर रहे हैं। योगी ने हनुमान जी को दलित बताया तो कोई उन्हें चाइनीज बता रहा है। ये भगवान की जाति इसलिए बता रहे हैं कि अब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। हार्दिक बोले, पहले योगी जी कहा करते थे कि राहुल गांधी जहां प्रचार करने जाएंगे वहां कांग्रेस हारेगी पर अब लगता है कि जहां योगी प्रचार के लिए जाएंगे वहां भाजपा हारेगी। हार्दिक पटेल अयोध्या में तीन फरवरी को विशाल महापंचायत करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






