Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 8, 2025 8:43:52 AM

वीडियो देखें

भारत नेपाल सीमा सर्वे के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

भारत नेपाल सीमा सर्वे के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बहराइच 28 दिसम्बर। भारत-नेपाल सीमा सर्वेक्षण सत्र 2018-19 कार्य हेतु सीमा सुरक्षा बल के छठी बटालियन के मुख्यालय अगैय्या (नानपारा) स्थित कतर्निया ब्लाक के सभागार में आयोजित बैठक में क्षतिग्रस्त, मिसिंग और नये सीमा स्तम्भों के निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। साथ ही नो-मैन्स लैण्ड के सर्वे पर भी चर्चा की गयी। बैठक में मौजूद दोनों साईडों के अधिकारियों ने एक-दूसरे को सहयोग प्रदान करने आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव ने भारत के सर्वे आफिसर अनुराग कुमार शर्मा तथा चीफ सर्वे आॅफिसर नेपाल उमेश कुमार से अपेक्षा की कि बेहतर तालमेल के साथ सर्वे के कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने सभी सहयोगी विभागों से अपेक्षा की कि सर्वे कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान करें। नेपाल साइड के अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे सीडीओ कपिलवस्तु अर्जुन प्रसाद पोखराल ने कहा कि सर्वे कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि सर्वे कार्य जनपद बलरामपुर से प्रारम्भ किया जायेगा। बैठक अत्यन्त सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी बहराइच ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में नेपाल साईड के अधिकारियों का नेतृत्व सीडीओ कपिलवस्तु अर्जुन प्रसाद पोखराल ने किया। जिसमें सीडीओ डाॅंग गोविन्द रिजाल, सीडीओ रूपनडेही उदय बहादुर राना मगर, मुख्य सर्वे अधिकारी उमेश कुमार, एसपी शस्त्र पुलिस कपिलवस्तु दीपक अधिकारी, रूपनडेही के शुदर्शन सिलवाल, डाॅग के तुलासी राम दहल, एसपी नेपाल पुलिस कपिलवस्तु अछूत पुडासैनी, रूपनडेही के हृदय थापा, डाॅग के बेल बहादुर पाण्डेय, एसपी डीआईडी एनआईओ कपिलवस्तु नन्द कुमार धीतल, एसपी एनआईडी रूपनडेही कमल प्रसाद भट्टाराय, डाॅग के टेक राज तिमिलसेना, डीएफओ कपिलवस्तु दुर्गा बहादुर कार्की, रूपनडेही के भारत बाबू श्रेष्ठ व डाॅग के शंकर प्रसाद गुप्ता, प्रोजेक्ट चीफ एफपीआईयू रूपनडेही के राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेया, चीफ सर्वे आफिसर रूपनडेही जनक भण्डारी, सर्वे आफिसर नेपाल पवन कुमार खत्री व भगीरथ भट मौजूद रहे। बैठक में भारत साईड के अधिकारियों का नेतृत्व जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव ने किया। जिसमें एडीएम (जे) बलरामपुर महेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, मोतीपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, सिद्धार्थ नगर के अनिल कुमार व महाराजगंज के राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर करनवीर सिंह, एएसपी बहराइच रवीन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा वीपी सिंह, एसडीओ वन बहराइच प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, आरओ रूपईडिहा अहमद कमाल सिद्दीकी, सर्वे आफिसर आॅफ इण्डिया अनुराग कुमार शर्मा, डिप्टी कमाण्डेन्ट 50वीं बटालियन एसएसबी बृजेश सिंह प्रतिहार, सेकेण्ड इन कमाण्ड आशीष नैथानी, 59वीं बटालियन एसएसबी के कमाण्डेन्ट अशोक कुमार ओला, सर्वे आॅफ इण्डिया के विपिन कुमार चैधरी, अनिल जोएल व मलिक राम वर्मा, एलआईयू इंस्पेक्टर सुमित दुबे, एसपीओ बलरामपुर अवध बिहारी मौजूद रहे। बैठक के अन्त में मित्र राष्ट्र नेपाल से आये हुए अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *