यूपी प्रतापगढ़ जिला जेल में तैनात हेड वॉर्डन हरि नारायण त्रिवेदी (55) की बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार देर शाम बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हत्यारे फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला. पुलिस इस मामले को जेल से जोड़कर देख रही है. इस मामले में एसपी एस आनंद ने लापरवाही के आरोप में कार्रवाई करते हुए जेल पुलिस चौकी इंचार्ज विनीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया.लखनऊ के निगोहां इलाके के पुरहिया गांव निवासी हरि नारायण त्रिवेदी ड्यूटी के बाद घर जाने के लिए निकले थे. जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण वह रुककर सब्जी खरीदने लगे. इसी बीच क्रॉसिंग का फाटक खुला और भीड़ में आए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. हरि नारायण को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.वारदात की सूचना पाकर एसपी एस आनंद और डीआईजी प्रयागराज भी फरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने जेल जाकर कई कैदियों से भी पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि जल्द हत्यारों का पता लगा लिया जाएगा. एसपी एस आनंद का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ को टीमें गठित की गई हैं. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






