आगरा में दिनदहाड़े जिन्दा जलाकर मारी गयी छात्रा केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एक सप्ताह की जांच पड़ताल में बाद पुलिस ने खुलासा किया तो सब के सब चौंक गये. छात्रा की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि सगे ताऊ का बेटा योगेश ही निकला. ताऊ के बेटे ने अपनी सगी चचेरी बहन की हत्या क्यों की ये भी बड़ा सवाल था? इसकी भी जो जानकारी सामने आई है, वह चौंकाने वाली है. लेकिन आरोपी पकड़ा जाता उससे पहले ही आरोपी ने ख़ुदकुशी कर ली.तारीख 18 दिसंबर दसवीं की छात्रा स्कूल से वापस लौट रही थी. तभी रास्ते में छात्रा को जिन्दा जला दिया गया. छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से छात्रा को दिल्ली रेफर कर दिया गया. दिल्ली में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. छात्रा ने दिल्ली में दम तोड़ा इधर आगरा में छात्रा के ताऊ के बेटे योगेश ने ज़हर खा लिया. इलाज के दौरान योगेश की मौत होने के बाद पुलिस की जांच की थियोरी पूरी तरह से बदल गयी.एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि छात्रा की हत्या और योगेश की मौत को लेकर पुलिस ने कड़ियां जोड़ना शुरू किया तो मामला एकतरफ़ा प्यार का निकल कर सामने आया. योगेश छात्रा से एकतरफ़ा प्यार करता था और छात्रा ने योगेश से काफी बचने की कोशिश की.लिहाजा योगेश ने अपने दो रिश्तेदार आकाश और विजय के साथ मिलकर साज़िश रची और छात्रा को बीच सड़क पर जिन्दा जला दिया. इस मामले में योगेश पहले ही ख़ुदकुशी कर चुका है लेकिन पुलिस ने आकाश और विजय को धर दबोचा है. ये दोनों भी रिश्तेदार ही हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






