बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में डीसीएम सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.घटना कुंवरगांव क्षेत्र के लाहीफरीदपुर गांव की है. एसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दातागंज की सेंडिला जाने के लिए कुछ मुसाफिर आज सुबह डीसीएम पर सवार हुए. एसपी के मुताबिक दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बेलडाडी गांव के पास कोहरे के कारण अनियंत्रित डीसीएम पलट गई और सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी.उन्होंने बताया कि इस हादसे में डीसीएम सवार सुरेश (28) और छत्रपाल (30) की मौके पर ही मौत हो गई हादसे में आधा दर्जन सवार घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






