आगरा के फतेहपुर सीकरी में फिरौती न देने पर 12 साल के बालक की हत्या कर दी गई है। उसका अपहरण 21 दिसंबर को हुआ था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रविवार रात को बालक का शव बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे बसे ग्राम मंडी गुड़ निवासी साहब सिंह का पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला पुत्र सतीश शुक्रवार की शाम घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। दूसरे दिन उसके चाचा के फोन पर अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए कॉल की। परेशान परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अपहरण की सूचना से थाना पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने फिरौती के लिए जिस नंबर से कॉल आई, उसकी छानबीन की। गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी पड़ोसी ही निकले। इनमें एक मजदूरी करता है और दूसरा टेलर है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी चाऊमीन खिलाने के बहाने सतीश को अपने साथ लेकर गए थे। इसके बाद आरोपियों ने सतीश की हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर पुलिया के नीचे फेंक दिया। आरोपियों ने मृतक के चाचा के पास कॉल कर पांच लाख रुपये फिरौती मांगी थी। फिरौती न मिलने पर बालक को मार डाला। पीड़ित परिवार से पांच पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृत बालक का शव बरामद कर लिया है। मासूम सतीश की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






