उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ शहर में मंगलवार को ऑटो रिक्शा बुक कराकर चले बदमाशों ने चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर जमीन में आधा गाड़कर भाग गए। बुधवार की शाम गंभीरपुर बाजार के समीप रानी की सराय की 100 डायल की पुलिस ने मिट्टी हटवाकर उसे पीएचसी में भर्ती करवाया। बाद में हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया। चालक के जेब से मिले कागजात के आधार पर घर वालों को सूचना दी गई। कंधरापुर थाने के हरिहरपुर गांव निवासी मुसाफिर (35) पुत्र काशी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। वह ऑटो रिक्शा चलाता है। मंगलवार को वह घर से निकला था। इसी दौरान उसका ऑटो रिक्शा बदमाशों ने बुक कराया। गंभीरपुर बाजार के समीप चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर बदमाशों ने उसका ऑटो लूट लिया और उसे जमीन में आधा गाड़ दिया। बुधवार को रानी की सराय की 100 डायल की पुलिस ने मिट्टी हटवाकर उसे मुहम्मदपुर पीएचसी में भर्ती कराया। उसके जेब से मिले कागजातों के आधार पर गंभीरपुर पुलिस और घरवालों को उसके बारे में बताया। एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्प नगर गांव के सिवान में स्थित पोखरी में 27 अक्तूबर की सुबह हत्याकर फेंकी गई नन्हे खां की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। साथ ही पुलिस ने बुधवार को फरार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुआ आरोपी जावेद के मुताबिक अवैध संबंध के चलते नन्हें खां की हत्या की गई थी। नन्हे खां अपने हिस्से की जमीन बेचकर जावेद के दोस्त की पत्नी पर खर्च करता था। इससे उसके दोस्त और उसकी पत्नी में झगड़े हो रहे थे। परिवार टूटने से बचाने के लिए नन्हे की गमछे से गला कसकर उसकी हत्याकर लाश पोखरी में फेंक दिए थे। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के कासिमपुर मुहल्ले के वार्ड नंबर सात का रहने वाले नन्हें खां का सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रापर्टी डीलर सरफराज की पत्नी से संबंध था। नन्हे की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। उसके पास कोई बेटा आदि नहीं था। नन्हे खां और सरफराज मिलकर जमीन खरीदने और बेचने का काम करते थे। इस दौरान नन्हें अपने साथी सरफराज के घर आने-जाने लगा और उसकी पत्नी से संबंध बना लिया। जो रुपये मिलते थे। वह सरफराज की पत्नी पर खर्च करता था। 27 अक्तूबर को नन्हें की लाश पुष्प नगर गांव के सिवान में स्थित पोखरी में पाई गई। घटना के संबंध में नन्हे खां के भाई रिजवान ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें सरफराज और उसके गांव के मित्र जावेद सहित तीन लोगों को आरोपित किया था। उसने रुपये के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था। एसओ दीदारगंज राजकुमार सिंह को जांच सौंपी गई। पुलिस जब सरफराज को गिरफ्तार करने की दबिश दी तो उसने 30 नवंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जेल में उससे गहन पूछताछ करने पर भी उसने हत्या का राज नहीं खोला तो पुलिस जावेद की तलाश में जुटी। बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुष्प नगर बाजार से जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान जावेद ने घटना का पूरा राज खोलते हुए तीसरे अज्ञात आरोपी बाबू के नाम का भी खुलासा किया। पुलिस गिरफ्तार जावेद का चालान कर फरार तीसरे आरोपी बाबू की तलाश में जुटी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






