एक व्यक्ति ने रविवार रात 11:55 बजे वीमेन पावर लाइन-1090 पर कॉल की। बोला कि 15 दिन में पांच हत्या करूंगा। रोक सको तो रोक लो। अलीगंज पुलिस ने सोमवार सुबह कॉल डिटेल खंगाला और दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान एक ठेकेदार के रूप में हुई। उस पर छेड़खानी, जानमाल की धमकी व गुंडा एक्ट के मुकदमे पहले से दर्ज थे। अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद के मुताबिक, वीमेन पावर लाइन से रात 12:01 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने कॉल करके धमकी दी है। उसने कहा कि मैं शैलेंद्र बहादुर सिंह अलीगंज से बोल रहा हूं, 15 दिन में पांच लोगों की हत्या करूंगा। बचा सको तो बचा लो। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति का मोबाइल बंद हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने कपूरथला चौकी प्रभारी राजेश कुमार और उपनिरीक्षक विजय कुमार की टीम गठित करके तलाश शुरू कराई। संबंधित नेटवर्क कंपनी से सोमवार सुबह कॉल डिटेल हासिल करके छानबीन की गई। पता चला कि विकासनगर इलाके के ठेकेदार शैलेंद्र बहादुर सिंह ने धमकी दी थी। वह अयोध्या के रुदौली थाने के गांव फिरोजपुर का मूलनिवासी है। पुलिस टीम ने उसके घर के पास घेराबंदी करके दोपहर 3:05 बजे बाइक समेत पकड़ लिया। उसके कब्जे से धमकी में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद हुआ। खुलासा हुआ कि शैलेंद्र बहादुर पर वर्ष 2013 में अलीगंज थाने में गालीगलौज व जानमाल की धमकी का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद वर्ष 2014 में छेड़खानी, फोन पर धमकी व आईटी एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई। गुंडागर्दी की शिकायतों के चलते उसे गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






