जौनपुर। जनपद के चौकियां धन्नेपुर के पास सोमवार की शाम पुलिस जीप और कार में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जीप खाई में गिर गई। जीप में बैठे चालक सहित तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई। घटना के बाद सिपाहियों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। कार चालक की पिटाई देख लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची लाइन बाजार पुलिस ने जीप चालक को चौकियां पुलिस चौकी ले गई। जहां से उसका मेडिकल मुआयना कराया गया। जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर सिद्दीकपुर के पूर्व प्रधान अरविंद सिंह की कार लेकर अखंड सिंह नामक युवक सिद्दीकपुर जा रहा था। शाहगंज की तरफ से पुलिस की जीप आ रही थी। इसमें तीन सिपाही बैठे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अनियंत्रित पुलिस की जीप ने ही कार में टक्कर मारी। जिससे वह अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। जीप और कार की टक्कर में दोनों वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए। जीप में बैठे सिपाही निकलकर कार चालक की पिटाई करने लगे। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसका विरोध किया तो दो सिपाही भाग खड़े हुए। पुलिस चालक को पकड़कर लोग पिटाई के मूड में थे। उसी दौरान आई विजय मीणा उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने इस संबंध में लाइन बाजार पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया। जिस पर पुलिस ने चालक को पुलिस चौकी ले गई। सीओ सिटी नृपेंद्र ने बताया कि कार चालक ने कोई तहरीर नहीं दिया है। पुलिस के जीप चालक की डाक्टरी कराई गई है। वह नशे में नहीं पाया गया। उसे भी चोट आई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






