एसटीएफ की प्रयागराज युनिट ने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो साल्वरों को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज एसटीएफ ने धूमनगंज थाना क्षेत्र से उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो दोनों परीक्षा देने के लिये एक सेंटर के बाहर पहुंचे थे. पकड़े गए दोनों साल्वर बिहार के रहने वाले हैं.एसटीएफ की पूछताछ में दोनों साल्वरों ने बताया कि वो पटना के रहने वाले हैं और वहीं एक कोचिंग संचालक के कहने पर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने प्रयागराज पहुंचे थे. रेलवे ग्रुप डी के अभ्यर्थियों से कोचिंग संचालक ने चार लाख रुपये में परीक्षा पास कराने के लिए ठेका लिया था. कोचिंग संचालक के कहने पर ही वो दोनों प्रयागराज के इस परीक्षा केन्द्र पर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे.एसटीएफ की टीम ने पकड़े गये दोनों साल्वरों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र और फर्जी पहचान पत्र समेत दूसरे नकली दस्तावेज भी बरामद किए है. इसके साथ ही एसटीएफ की टीम ने साल्वरों के इस गैंग को चलाने वाले पटना निवासी कोचिंग संचालक की तलाश शुरु कर दी है. एसटीएफ डीएसपी के मुताबिक पकड़े गए दोनों साल्वर काफी दिनों से दूसरों की जगह परीक्षा देने के गोऱखधंधे में शामिल थे. गुरुवार को भी ये दोनों धूमनगंज थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र के बाहर फर्जी दस्तावेज लेकर घुसने वाले थे. उसी वक्त एसटीएफ की टीम ने दोनों साल्वरों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही एसटीएफ इस गिरोह से जुड़े दूसरे लोगों की भी तलाश करने में जुट गई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






