बहराइच 11 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा संचालित द् मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के तृतीय संस्करण का आयोजन 12 दिसम्बर 2018 से किया जा रहा है। द् मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के तृतीय संस्करण अन्तर्गत पहला सत्र (माड्यूल) 12 से 15 दिसम्बर तक तथा दूसरा सत्र (माड्यूल) 17 से 20 दिसम्बर 2018 तक अपरान्ह 03ः00 बजे से अपरान्ह 04ः30 बजे तक चयनित केन्द्रों (प्राथमिक पाठशाला/उच्च प्राथमिक पाठशाला) पर आयोजित किया जायेगा। जनपद में द् मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के तृतीय संस्करण के प्रथम एवं द्वितीय (माड्यूल) के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा चयनित ग्रामों के प्रत्येक प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक नोडल अधिकारी को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त नामित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 12 दिसम्बर को प्रथम माड्यूल तथा 17 दिसम्बर को द्वितीस माड्यूल के प्रारम्भ के समय प्रत्येक दशा में सम्बन्धित विद्यालय पर उपस्थित होकर किसान पाठशाला का शुभारम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिया है कि ग्राम के ग्राम प्रधान की उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित की जाये साथ ही जहाॅ कहीं भी संभव हो वहाॅ मा. सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख आदि जनप्रतिनिधियों को भी किसान पाठशाला का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया जाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






