सीबीआई में चल रहे विवाद के बीच नए सीबीआई निदेशक के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि इसका संबंध मौजूदा निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने से नहीं है बल्कि आलोक वर्मा का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है। इसके बाद नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति होनी है। सूत्रों का कहना है कि नए सीबीआई निदेशक की दौड़ में यूपी के चार अफसरों की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इनमें से तीन अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं जबकि एक यूपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें बीएसएफ के निदेशक रजनीकांत मिश्रा, एनआईसीएसएफ के डीजी जावीद अहमद, आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार और यूपी में निदेशक सतर्कता हितेश चंद्र अवस्थी शामिल हैं। इन चारों अधिकारियों को सीबीआई के कामकाज का लंबा अनुभव रहा है। हितेश चंद्र अवस्थी और जावीद अहमद के पास सीबीआई का लगभग 15-15 वर्षों का अनुभव है। ये दोनों अफसर सीबीआई में एसपी से लेकर संयुक्त निदेशक पद पर काम कर चुके हैं। सूत्रों का दावा है कि इन अफसरों के नाम सीबीआई निदेशक के लिए पैनल में शामिल किए जा चुके हैं। सीबीआई निदेशक का चयन उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता मिलकर करते हैं। मौजूदा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 को पूरा हो रहा है। सीबीआई में ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के साथ विवाद के बाद आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना दोनों को 23 अक्तूबर को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जिसमें अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






