राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड के सहारा ग्रैंड होटल में रिसेप्शनिस्ट की गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, एक अन्य आरोपी अभी तक फरार है. पुलिस टीम के अनुसार, आरोपी युवक सहारा ग्रैंड होटल में रुकी लड़कियों से मिलने के लिए आया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक रिसेप्शनिस्ट कृष्णकांत ने दिल्ली से आई लड़कियों से मिलने से रोका था.इसी लिए बदले की भावना से उसकी गोली मारकर हत्या की. पुलिस के मुताबिक होटल में दूसरे लड़के भी लड़कियों से मिलने आते थे. मृतक कृष्ण प्रताप सिंह प्रतापगढ़ के थाना जटवारा के गांव पूरे बसावन का निवासी था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से मामले का खुलासा किया. सीसीटीवी में आरोपी गोली मारने के बाद भागता हुआ दिख रहा है.एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है जो लोग होटल के अंदर घुसे और रिसेप्शनिस्ट को गोली मार दी जिसमें से एक युवक ने चेहरे पर कुछ बांध रखा था जबकि दूसरे का चेहरा खुला हुआ था. घटनास्थल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






