चार पुलिसकर्मी बुधवार को प्रशिक्षु आईपीएस अफसर के कैमरे में बंथरा में कैद हुए। ये चारों उस वक्त बेखौफ उगाही में मस्त थे। जेब में घूस की रकम आते ही नो एंट्री में ट्रकों को जाने की हरी झंडी दे रहे थे। पर जैसे ही ये भनक लगी कि कोई कैमरा उनको देख रहा है तो इनके तोते उड़ गए और चारों ड्यूटी छोड़कर फुर्र हो लिए। पड़ताल हुई तो पता चला कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मियों में मुख्य आरक्षी विमलेश कुमार, आरक्षी धीरज, विनोद और विपिन पांडेय शामिल थे। चारों के खिलाफ बंथरा थाने में केस दर्ज करने के साथ ही निलंबित भी कर दिया गया है। राजधानी में सड़कों पर पुलिस की उगाही कोई नया मामला नहीं है। महकमे की बदनामी को देखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सख्ती की। एसएसपी खुद बताते हैं कि कानपुर रोड स्थित जुनाबगंज तिराहे पर ट्रकों को नो-एंट्री में ले जाने के नाम पर दिनभर होने वाली वसूली की शिकायत मिली थी। प्रशिक्षु आईपीएस/क्षेत्राधिकारी यातायात अभिषेक वर्मा से स्टिंग ऑपरेशन कराया गया। सादे लिबास में जुनाबगंज तिराहा पहुंचे अभिषेक ने ढाबे पर गाड़ी खड़ी की। चहलकदमी करते हुए ट्रक चालकों से वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों की वीडियो क्लिप बनानी शुरू की। ट्रक आते, नोट पकड़ाते और नो-एंट्री में दाखिल हो जाते। इस बीच सिपाहियों को भनक लगी और वह ड्यूटी छोड़कर भाग निकले। नो-एंट्री पॉइंट पर स्टिंग ऑपरेशन से कृष्णानगर के सीओ लाल प्रताप सिंह और कोतवाल विजय सेन सिंह बेखबर थे। अभिषेक ने बंथरा थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी की। पता चला कि मुख्य आरक्षी विमलेश कुमार के नेतृत्व में आरक्षी धीरज, विनोद और विपिन पांडेय की टीम को जुनाबगंज तिराहे पर ड्यूटी के लिए भेजा गया था। एसएसपी ने चारों को निलंबित कर केस दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर कोतवाल की तहरीर पर चारों के खिलाफ वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक वर्मा ने चारों पुलिसकर्मियों का ब्योरा जुटाने के साथ उनकी तलाश शुरू कराई। चारों फोन बंद कर भूमिगत हो गए हैं। एसएसपी ने बताया कि क्लिप बना रहे अभिषेक के इशारे पर एक पुलिसकर्मी ने वसूली करने वाले सिपाही को पकड़ने की कोशिश की थी। इस पर चारों पुलिसकर्मी बाइक लेकर भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह ने थाने का ड्यूटी रजिस्टर क्षेत्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी कि जुनाबगंज तिराहे पर अलग-अलग पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। पुलिसकर्मियों को नौ महीने पहले घूसखोरी में दो सिपाहियों की गिरफ्तारी की याद दिलाकर उन्हें ईमानदारी का पाठ पढ़ाया जाता था लेकिन हरकत से बाज नहीं आए। बंथरा के जुनाबगंज तिराहे पर वसूली का सिलसिला सख्ती के बाद भी थम नहीं रहा। 16 मार्च को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन राजीव कृष्ण की स्पेशल टीम ने यहां छापा मारकर मौरंग-गिट्टी लदे ट्रक को नो एंट्री पार कराने के लिए वसूली का खेल पकड़ा था। मौके से दो सिपाही संतराम और रामकिशुन के अलावा चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






