विवादित ढांचा विध्वंस की 26वीं बरसी पर वाराणसी में कुछ स्थानों पर शौर्य दिवस मनाकर जुलूस निकाला गया तो कही काले दिवस के मद्देनजर दुकानें बंद रखी गईं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात हैं। सभी एसीएम और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं। मुस्लिम बहुल इलाके बेनियाबाग, दालमंडी, हड़हा सराय और नई सड़क क्षेत्र की दुकानें बंद हैं। यहां बंदी से जुड़ी तख्तियां लगी हुई थीं जिसमें काला दिवस के मद्देनजर दुकानें बंद रखने की अपील की गई थी। बंद दुकानों के सामने फेरी वालों ने अस्थाई दुकानें लगाई थीं। शिव सेना ने लंका चौराहे से बाइक रैली निकाली। विहिप व बजरंग दल ने लाटभैरव दरबार में राम मंदिर बनाने की अर्जी लगाई। अयोध्या में राम मंदिर के शीघ्र निर्माण और रामराज्य के लिए विहिप व बजरंग दल के सदस्यों की ओर से बाबा लाटभैरव से प्रार्थना की गई। इसके बाद बड़ी संख्या में वाहन जुलूस के रूप में विहिप के केंद्रीय कार्यालय हिन्दू भवन इंगलिशिया लाइन पहुंचे। बजरंग दल द्वारा सुंदरपुर में भी बाइक रैली निकाली गई। विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर गंगा घाटों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






