यूपी में उन्नाव जिले के बांगरमऊ में कोहरे के चलते गुरुवार सुबह लखनऊ मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर ने प्राइवेट बस को टक्कर मारी। इसके बाद कंटेनर यात्रियों से भरी रोडवेज बस से भिड़ गया। इस घटना में लगभग 30 यात्री घायल हुए हैं। यह घटना उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र की है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घायल यात्रियों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने 12 यात्रियों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बाकी घायलों को उनके परिजनों ने अलग-अलग नर्सिंगहोम में भर्ती कराया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






