शाहजहांपुर में आपराधिक घटनाओं में रेल यात्रियों की मदद के लिए जीआरपी के साथ डायल 100 भी दौड़ेगी। लखनऊ जीआरपी अनुभाग के सभी थानों को एक दिसंबर से इससे जोड़ दिया गया है। जीआरपी थाना शाहजहांपुर को भी मोबाइल डेटा टर्मिनल (एमडीटी) मिल गया है। जैसे ही कोई रेल यात्री यूपी 100 पर कॉल करता है। नंबर के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस होने के साथ यूपी 100 और जीआरपी एमडीटी के जरिए मूवमेंट में आ जाएंगे। चलती ट्रेनों में भी कॉलर की लोकेशन ट्रेस होती रहेगी। जरूरी होने पर जीआरपी रास्ते में ट्रेन को रुकवा भी सकती है। मंगलवार को जीआरपी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ केके शुक्ला ने यह बात बताई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






