बहराइच 04 दिसम्बर। जनपद बहराइच के 132 के.वी. उपकेन्द्र से निर्गत पोषकों 33/11 के.वी. नानपारा एवं 33 के.वी. मटेरा फीडर से पोषित विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड, द्वितीय बहराइच ने बताया कि 132 के.वी. धौरहरा नानपारा निर्माणाधीन लाइन पर स्ट्रींगिंग कार्य होने के कारण सम्बन्धित उपकेन्द्रों की 05 दिसम्बर 2018 को प्रातः 09ः00 से साॅय 07ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। :
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






