महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित पर्यावरण कुंभ में उस वक्त हंगामा मच गया जब छात्रों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे की जमकर पिटाई कर दी। वीआईपी की मौजूदगी में हुई इस घटना को लेकर कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों ही छात्र गुटों को पकड़ लिया और मामले को तुरंत सुलझा दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनी पंडाल के बाद ललित कला विभाग के कुछ छात्र-छात्राएं आपस में बात कर रहे थे। आरोप है कि कुछ छात्रों ने उन छात्राओं ने छींटाकशी कर दी। इस पर छात्रों ने उन्हें मना किया। इस दौर दूसरे पक्ष के छात्रों ने उन्हें पीट दिया। बीच बचाव कर मामला सुलझाया जा रहा था कि एक बार फिर से छात्र आमने सामने आ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया। मामला थाने पहुंच गया है। इस घटना से नाराज छात्रों ने प्रदर्शनी बंद करने का ऐलान कर दिया। शिक्षकों ने दो दिसंबर तक प्रदर्शनी जारी रखने की बात कहते हुए छात्रों को मनाने का प्रयास किया। इसके बाद नाराज छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी छोड़ चले गए, जिससे पंडाल खाली हो गया। पुलिस सुरक्षा में सभी छात्राओं को उनके छात्रावास तक पहुंचाया गया। घटना डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के पंडाल से निकलने के फौरन बाद की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






