बहराइच 01 दिसम्बर। जनपद में शुचितापूर्ण वातावरण में नकलविहीन बोर्ड परीक्षा 2019 को सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बोर्ड परीक्षा जिला समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि चयनित परीक्षा केन्द्रों का पुनःसत्यापन कर आख्या उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्यापन के दौरान प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के बैठने, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश, शौचालय इत्यादि का माकूल बन्दोबस्त को देखते हुए बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी बिन्दुओं का भी जायज़ा लेते हुए अपनी रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए कटिबद्ध है, परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को कतई तौर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, मोतीपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा, महसी के राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






