बरेली पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने रेलवे एक्ट की धज्जियां उड़ा दीं. बेसहारा पशुओं के लिए कान्हा उपवन का लोकार्पण करने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने खड़ऊआ फाटक पर रेलवे एक्ट का उल्लंघन किया.उन्होंने बंद फाटक खुलने का इंतजार नहीं किया. वे फाटक के बैरियर के नीचे से निकलकर रेल पटरियों पर पहुंच गए, जबकि उसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरने वाली थी. उनके साथ अन्य अफसर व नेताओं ने भी रेलवे एक्ट का उल्लंघन किया.जानकारी के मुताबिक शनिवार को उनको 11 बजे बरेली पुलिस लाइन पहुंचना था लेकिन उनके राजकीय हेलीकॉप्टर ने सवा 11 बजे लखनऊ से उड़ान भरी. वह करीब साढ़े 12 बजे पुलिस लाइन पहुंचे. यहां उनका काफिला सीबीगंज के लिए रवाना हो गया. नदोसी में बने पशु आश्रय स्थल कान्हा उपवन पर पहुंचने के दौरान उनको खड़ऊआ फाटक बंद मिला.नगर विकास मंत्री पहले ही लेट हो चुके थे. ऐसे में जल्दबाजी में उन्होंने फाटक से ट्रेन गुजरने का इंतजार नहीं किया. फाटक पर लगे बैरियर के नीचे से गुजरते हुए उन्होंने पटरियां क्रॉस की. उनके साथ तमाम अफसरों और नेताओं ने भी रेलवे अधिनियम का उल्लंघन किया.इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ प्रदीप जागर ने ट्वीट करके रेल मंत्री और डीआरएम से मामले की शिकायत की है. उनका कहना है कि आम हो या खास सभी के लिए नियम समान है तो ऐसे में मंत्री जी को इस तरह से फाटक क्रॉस नहीं करना चाहिए था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






