सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित बताए जाने संबंधी बयान पर पूर्व मंत्री आजम खान ने रामपुर में कहा कि समझ नहीं आता है रोयें या हंसे. उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जो बता दिया वो तो सही है. क्योकि वो इतिहासकार भी हैं, बड़ी पकड़ है इतिहास पर. आजम ने कहा कि यह भी तय होना चाहिए हनुमान जी दलित में कौन से दलित हैं. दलितों में भी बहुत बंटवारा है. सपा नेता ने कहा कि भाजपा के एक नेता साहब ने सीता जी टेस्ट ट्यूब बेबी बता दिया था. हनुमान जी को दलित बता दिया.आजम ने कहा कि सुना है लोकसभा के चुनाव तक रावण मुसलमान हो जाएंगे. हमें कोई एतराज नहीं है, क्योंकि रावण के बारे में एक बात बहुत मुसद्दिका है कि रामचंद्र जी ने रावण का वध करने बाद अपने भाई लक्ष्मण से यह कहा था कि जाओ और रावण से दीक्षा हासिल करो
हिंदुस्तान ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान को प्रमुखता से जगह दी है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गाजीपुर को कई सौगातें दीं. उन्होंने चौमुखी विकास का वादा किया और गाजीपुर को गाजियाबाद बनाने की बात कही. केशव मौर्य ने 2019 में पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताने के साथ 73 प्लस का नारा दिया. उन्होंने मंच से सरकार की योजनाएं गिनाईं तो विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. आजम ने कहा कि यह भी तय होना चाहिए हनुमान जी दलित में कौन से दलित हैं. दलितों में भी बहुत बंटवारा है.बागपत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सत्यपाल सिंह ने भगवान हनुमान की पहचान को लेकर नई बात कही है. इस खबर को नवभारत टाइम्स ने प्रमुखता दी है. मानव संसाधन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा, ‘भगवान राम और हनुमान जी के युग में, इस देश में कोई जाति व्यवस्था नहीं थी. कोई दलित, वंचित और शोषित नहीं था. हनुमान जी आर्य थे. इस बात को मैंने स्पष्ट किया है, उस समय आर्य थे और हनुमान जी उस आर्य जाति के महापुरुष थे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






