यूपी में सोनभद्र के घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मैटरनिटी विंग में गुरुवार को नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। स्टाफ नर्स के साथ मारपीट और डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया। शिशु की मां की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में तहरीर नहीं दी गई है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भैंसवार निवासी आंचल (21) पत्नी अनिल कुमार बिंद को बुधवार रात में प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने उसे बुधवार रात दस बजे सीएचसी में भर्ती कराया। गुरुवार की शाम करीब पौने चार बजे आंचल ने बालक को जन्म दिया। लेकिन वह रो नहीं रहा था और उसकी हालत ठीक नहीं थी। उसे ऑक्सीजन लगाया गया। शिशु की मां की हालत भी खराब थी। इसी दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे और स्टाफ नर्स के साथ हाथापाई की। आंचल के ससुर राममूरत ने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मी दो हजार रुपये सुविधा शुल्क मांग रहे थे। रुपए न देने पर लापरवाही की। इस कारण शिशु की मौत हो गई और बहू की हालत गंभीर हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। स्टाफ नर्स ने कहा कि परिजनों ने गाली-गलौज व मारपीट की। मैटरनिटी विंग में तैनात डॉक्टर का कहना है कि रुपये मांगने का आरोप गलत है। प्रसव कक्ष में घुस गए प्रसूता के परिजन
प्रसव के बाद बच्चा रोया नहीं। उसे रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन आधे घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। प्रसूता के परिजन प्रसव कक्ष में घुस गए। स्टाफ नर्स के साथ हाथापाई की। यहां तक कि उन्हें भी तत्काल अस्पताल के बाहर न जाने की धमकी दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि घोरावल सीएचसी में हुए विवाद की जानकारी उन्हें हुई है। अस्पताल के अधीक्षक से उन्होंने इस बातचीत की है। अधीक्षक ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। यदि रुपये मांगने से संबंधित कोई शिकायत मिली तो जांच कराई जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






