लखनऊ के बालागंज स्थित सेंट जोसफ इंटर कॉलेज में पीटी टीचर के कक्षा सात के छात्र को पीटने का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि उसने मिजिल्स रूबेला का टीका लगवाने से मना किया तो शिक्षक ने पिटाई कर दी। उसके खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। कृपांशु वर्मा ने बताया कि टीका लगवाने से यह कहकर मना किया था कि उसने अभिभावकों से अनुमति नहीं ली है। आरोप है इस पर पीटी शिक्षक नाराज हो गए और उसे कई थप्पड़ जड़कर जमीन पर गिरा दिया। कृपांशु को रात में दर्द उठने पर डॉक्टर को दिखाया गया। उसके हाथ में गंभीर चोर्ट आई है। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि छात्र के परिवारीजनों की तहरीर पर पीटी टीचर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई है। वहीं, कॉलेज के निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि परिसर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उस समय सरकारी डॉक्टर व नर्स थे। किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है। छात्र का आरोप गलत है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






