यूपी के सहारनपुर में एक निर्माणाधीन पुल गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि 5 मजदूर घायल हो गए। दर्दनाक हादसे से आस पास हड़कंप मच गया। डीएम ने मामले की जांच कर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक घटना सुबह दस बजे हुई। थाना कोतवाली सिटी के खुमराण पुल निर्माण कार्य के दौरान भरभराकर गिर पड़ा और निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे की खबर लगते ही जिले के डीएम व एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। मंगलवार को पुल ख़ुमरान के निर्माण के लिए लोहे का जाल बनाया जा रहा था। जिस पर सात मजदूर काम कर रहे थे। कुछ मजदूर जाल के नीचे बांध रहे थे और कुछ जाल के ऊपर से बांध रहे थे। लगभग साढ़े दस बजे अचानक जाल बांधते समय अधबना जाल मजदूरों पर गिर पड़ा जिसमें सात मजदूर दब गए। मजदूरों जयवीर तथा रामकुमार निवासी संभल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सात अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुल का निर्माण बागपत की जय अंबे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। डीएम आलोक कुमार पांडे के मुताबिक इस संबंध में उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






