यूपी के मऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव के पास मंगलवार सुबह अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क के किनारे खड़ी तीन महिलाओं को कुचल दिया। इसके बाद स्कार्पियो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान घायल एक महिला श्यामा देवी (55) पत्नी वीरेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल दो महिलाओं की सीएचसी मुहम्मदाबाद में मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कार्पियो को आग लगा दी और घटनास्थल पर ही मृत बुजुर्ग महिला के शव को रखकर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी होते ही कई थानों की पुलिस के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण मान गए। इसके बाद मृतका का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है घटना के बाद चालक फरार हो गया। गाड़ी मुहम्मदाबाद गोहना निवासी एक व्यक्ति की थी। घटना के समय कार चालक मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इसी बीच गु़स्साए लोगों ने चिरैयाकोट से मुहम्मदाबाद गोहना जा रही एक बस के शीशे भी तोड़ डाले। इस दौरान लगभग दो घंटे तक मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा। जाम हटने के बाद आवागमन शुरू हो सका।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






