एसटीएफ में तैनात एचसीपी (हेड कांस्टेबल प्रोन्नत) शिवेंद्र सिंह सेंगर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्शन ने जांच शुरू कर दी है। जांच कर रहे इंस्पेक्टर ने कानपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कृष्णा नगर शाखा से एचसीपी के बैंक खातों का 13 साल का ब्योरा मांगा है। एचसीपी की चल और अचल संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। सफीपुर प्रथम, चकेरी में रहने वाले एक शख्स ने एचसीपी शिवेंद्र सिंह सेंगर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत की है। शिवेंद्र चकेरी इलाकेका रहने वाला है और इस समय एटीएस लखनऊ में तैनात है। शिवेंद्र की शिकायत पांच साल पहले भी तत्कालीन एसएसपी से हुई थी। तब सीओ कैंट ने मामले की जांच की थी। तत्कालीन अफसरों ने जांच रिपोर्ट आला अफसरों को भेजी थी। अब यह मामला फिर फिर चर्चा में आया है। शासन ने शिवेंद्र के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर शंभू नाथ तिवारी को सौंपी है। छानबीन में इंस्पेक्टर को पता चला कि शिवेंद्र का एसबीआई की कृष्णा नगर शाखा में खाता है। इंस्पेक्टर ने बैंक से 1 जनवरी 2001 से 31 दिसंबर-2013 तक का शिवेंद्र के बैंक खाते का ब्योरा मांगा है। इसके लिए उन्होंने बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा है। सूत्रों की मानें तो इनकम टैक्स विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






