उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर है. यहां मिट्टी खिसकने से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे एक तरफ झुक गया है. एक तरफ़ सड़क दबने से आईं एक्सप्रेसवे पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. आगरा से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेस वे का ये हाल हुआ है. इससे किसी बड़े हादसे का अंदेशा लगातार बना हुआ है.बता दें 13 हज़ार करोड़ रुपए खर्च कर इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया गया है. हाल ही में आगरा से 7 किमी दूरी पर ऐसी ही दरार बन गई थी. वहीं कुछ समय पहले आगरा से लखनऊ जाते समय पहले किलोमीटर पर ही एक्सप्रेसवे बारिश की जांच में फेल हो गया था. लंबी दरारों के साथ ही काफी दूर तक एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंस गया था.इससे पहले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे सर्विस रोड धंसने से एक कार उसमें फंस गई थी. घटना में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बचे थे. बाद में सर्विस रोड धंसने के मामले में थर्ड पार्टी एजेंसी से जांच के आदेश दिए गए. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) यूपीडा के अनुसार अत्यधिक वर्षा के कारण आगरा से 16.3 किलोमीटर पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की साइड रोड को इकट्ठे पानी ने 15 से 20 काट दिया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






