यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में मीजल्स-रूबेला जैसी खतरनाक बीमारियों से बच्चों के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत 9 से 15 वर्ष तक के बच्चों का मीजल्स व रूबेला जैसी खतरनाक बीमारियों से प्रतिरक्षण किया जाएगा। ये अभियान पांच सप्ताह तक चलेगा। जिसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग की भी अहम भूमिका रहेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मीजल्स व रूबेला जैसी बीमारियों से देश को मुक्त कराने के लिए हम सभी को इस अभियान का हिस्सा बनना है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में यूपी सरकार ने इंसेफेलाइटिस से मुक्ति के लिए प्रदेश के 38 जिलों में अभियान चलाया था। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवार कल्याण विभाग व पंचायती राज सहित कई विभागों ने भागीदारी की थी। मुख्यमंत्री योगी ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही हर वर्ष इंसेफेलाइटिस से पीड़ित 500-600 बच्चे भर्ती होते थे। जिसमें से हर वर्ष करीब 125-150 बच्चों की मौत हो जाती थी। विभागों के सामूहिक तौर पर काम करने का परिणाम ये है कि इस वर्ष सिर्फ 86 बच्चे ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए और सिर्फ छह बच्चों की मौत हुई। ये दिखाता है कि अगर प्रदेश के सभी विभाग मीजल्स-रूबेला बीमारियों के खिलाफ अभियान में सक्रियता से भागीदारी करें तो बच्चों को इन बीमारियों से मुक्त करवाया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






