Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 20, 2025 11:00:23 AM

वीडियो देखें

भाजपा विधायक के बेटे ने की जमकर मंडी सचिव की पिटाई, रिपोर्ट दर्ज

भाजपा विधायक के बेटे ने की जमकर मंडी सचिव की पिटाई, रिपोर्ट दर्ज

भाजपा विधायक के बेटे पर भुगतान कराने का दबाव बनाने के लिए मंडी सचिव को पीटने व वाहन पर लादकर ले जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। मामले में सचिव ने डीएम से शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है। इसके साथ ही सचिव ने करनैलगंज कोतवाली में विधायक पुत्र समेत दो लोगों को नामजद करते हुए 30 अन्य के खिलाफ मारपीट, बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कृषि उत्पादन मंडी समिति करनैलगंज के सचिव मोहम्मद इसराइल ने कोतवाली करनैलगंज में दर्ज कराए केस में बताया कि करनैलगंज के कोंचा कासिमपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र मौर्या मंडी में आढ़ती के साथ ही सब्जी का थोक लाइसेंसी है। वह पांच साल से नवीन मंडी स्थल में ठेके पर सफाई का काम भी कराता था। सफाई कार्य संतोषजनक न होने के कारण पूर्व के अधिकारियों ने उससे कार्य कराना बंद करा दिया था। हरिश्चंद्र का ठेका बंद होने के बाद भाजपा विधायक बावन सिंह की सिफारिश पर उसके काम का भुगतान भी कर दिया गया था। वर्ष 2018-19 से नई सफाई नीति लागू होने के बाद सफाई कार्य नगर पालिका परिषद कर्मचारियों से कराने का निर्णय लिया गया। समीक्षा बैठक में मिले निर्देश के बाद से नगर पालिका से सफाई कराई जा रही है। सफाई कार्य करने वाले को प्रतिबंधित करने के लिए नीलामी कराई गई। जिसमें तत्कालीन एसडीएम ने 20 हजार रुपये के टेंडर दाता संजय सिंह निवासी ग्राम करुआ को सफाई का टेंडर देने का निर्णय लिया। काम नहीं मिलने के कारण हरिश्चंद्र लगातार अनर्गल आरोप लगाता रहा और भाजपा विधायक बावन सिंह से सिफारिशें कराता रहा। मंडी सचिव के मुताबिक उन्होंने दो माह पहले विधायक को बताया कि हरिश्चंद्र मौर्या का कोई भी भुगतान बकाया है तो तत्कालीन सचिव से सफाई कार्य का बिल सत्यापित कराकर मंडी समिति कार्यालय में दे दें। बिल के मुताबिक बजट आवंटन के लिए उपनिदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद फैजाबाद को मांगपत्र भेजा जाएगा। बजट मिलने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा। मगर बिल भुगतान करने के लिए हरिश्चंद्र मौर्या उनका उत्पीड़न करता रहा। सचिव का आरोप है कि शनिवार दोपहर तीन बजे कटरा बाजार के भाजपा विधायक बावन सिंह के बेटे वैभव सिंह उर्फ मोनू निवासी ग्राम गद्दोपुर के साथ हरिश्चंद्र पांच गाड़ियों से असलहाधारी तकरीबन 25-30 लोगों के साथ मंडी समिति परिसर स्थित उनके कार्यालय में आ धमके। उस समय वह शासकीय कार्य कर रहे थे। मंडी सचिव ने दर्ज कराए केस में आरोप लगाया है कि विधायक पुत्र मोनू और उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। पीटा और घसीटते हुए संग ले जाने के लिए गाड़ी में लादने का प्रयास भी किया। इस दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की। मान मनौव्वल के बाद उन्हें छोड़ दिया। मंडी सचिव ने जिलाधिकारी व एसडीएम करनैलगंज से सुरक्षा की मांग की है। मंडी सचिव ने कोतवाली करनैलगंज में तहरीर भी दी। कोतवाल वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मंडी सचिव मोहम्मद इसराइल की तहरीर पर भाजपा विधायक बावन सिंह के बेटे वैभव सिंह उर्फ मोनू, हरिश्चंद्र मौर्या को नामजद करते हुए 30 अन्य के खिलाफ मारपीट, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी गोंडा लल्लन सिंह का कहना है कि मंडी सचिव ने भाजपा विधायक बावन सिंह के पुत्र वैभव सिंह उर्फ मोनू व हरिश्चंद्र मौर्या आदि पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में करनैलगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। कटरा बाजार के भाजपा विधायक बावन सिंह का कहना है कि, हरिश्चंद्र मौर्या भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है। वह पिछले पांच साल से मंडी समिति करनैलगंज के नवीन मंडी स्थल की साफ-सफाई का ठेके पर काम करता था। मंडी समिति के सचिव ने सफाई कार्य का भुगतान नहीं किया था। कई बार उसने मंडी सचिव से भुगतान करने की मांग की थी। इसके बावजूद मंडी सचिव मोहम्मद इसराइल ने भुगतान नहीं किया। विधायक का कहना है कि उनका पुत्र वैभव सिंह उर्फ मोनू मंडी सचिव से भुगतान करने के लिए निवेदन करने गया था। मंडी सचिव ने मोनू पर मारपीट का जो आरोप लगाया है, वह निराधार है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *