आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के वंशीबाजार निवासी एक परिवार के सात सदस्यों सहित आठ लोग शनिवार की सुबह जहरीली चाय पीने से बीमार हो गए। सभी को उल्टी और दस्त होने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार होने वालों में एक परिवार के पांच बच्चे भी शामिल हैं। बच्चों का जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। जबकि अन्य लोगों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका कि चाय में कौन सा पदार्थ मिलने पर यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कारण जानने के लिए सभी के ब्लड की जांच कराई जा रही। रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण की जानकारी हो सकेगी। डॉक्टर ने बीमार होने वालों के हालत में सुधार बताया। वंशीबाजार निवासी रामचंदर (60) की घर में ही चाय की दुकान है। शनिवार की सुबह रामचंदर ने अपनी दुकान खोल कर चाय बनायी। मुहल्ले के हरिहर (55) पहुंच गए। रामचंदर और हरिहर साथ बैठकर चाय पीने लगे। शेष चाय रामचंदर ने घर भेजवा दिया। जिसे परिवार की माधुरी (30) पत्नी मोती उसका बेटा पापुलर (8), सुंदरम (4) पुत्र शिवा उसकी बहन सिरसस्ती (5), अन्नू (12) पुत्र तहसीलदार उसकी बहन मोनी (13) ने भी पिया। चाय पीने के कुछ ही देर बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगी। पहले तो सभी लोगों ने स्थानीय डॉक्टर के यहां से दवा ली, पर कोई सुधार न होने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर वालों ने बची हुई चाय को फेंक दिया। उधर, बीमार होने वाले जिला अस्पताल में पहुंचे तो बड़े लोगों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया गया। जबकि बच्चों को बगल में स्थित बच्चों के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी के हालत में सुधार हुआ। पीआईसीयू वार्ड के प्रभारी डा. एके अजीजी ने बताया कि जांच के लिए चाय का नमूना नहीं मिलने पर सभी के ब्लड का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजवाया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि चाय में कौन सा पदार्थ मिला हुआ था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






