उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से कमल संदेश बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गरीबों का विकास ही बीजेपी का एक मात्र लक्ष्य है. सीएम योगी ने इस यात्रा में अनुशासित तरीके से चलने के लिए कार्यकर्ताओं से हेल्मेट के लिए अपील की.इस दौरान योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में काशी में देश के पहले जलमार्ग का शुभारंभ किया है, जिससे काशी को एक नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भारत की छवि को दुनिया के सामने सकारात्मक तरीके से पहुंचने में मदद मिली है. देश की संसद में उत्तर प्रदेश और काशी के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम सबको गौरव की अनुभूति करनी चाहिए और काशी का यह संदेश पूरे देश में देना चाहिए.सीएम ने कहा कि पांच राज्यों में इस समय चुनाव चल रहे हैं और वहां भी यहां की रैली का संदेश पहुंचना चाहिए ताकि वहां के कार्यकर्ता भी उत्साहित रहें. सीएम योगी ने कहा कि हम सब आज इस रैली में सभा करने के लिए काशी की धरती पर आए हैं. यह यात्रा यहां से लहुराबीर पटेल चौराहा तिलक मूर्ति होते हुए भारत माता मंदिर और कचहरी तक जाएगी.सीएम योगी ने कहा कि हमारे पास पीएम मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की साढ़े चार सालों की उपलब्धियों की एक लंबी श्रृंखला है और विकास के पायदान पर काशी के अंदर पीएम मोदी के पिछले दो दौरे के दौरान काशी में 5 हजार करोड़ की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






