बलिया जिले की सिकंदरपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ बंदर की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक हुसैनपुर गांव के लोगों ने 13 नवंबर को वन विभाग को फोन पर सूचना दी कि राम नारायण नामक व्यक्ति ने एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर उसे खेत में दफना दिया है.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बंदर का पशु चिकित्सालय सिकंदरपुर में उसका पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने बताया कि बंदर के शव पर चोट के तीन निशान पाये गये हैं.इस मामले में वन रक्षक की शिकायत पर वन्य जंतु अधिनियम 1972 के तहत राम के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गांव में बंदर की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. काफी लोग इस हत्या से नाराज भी हैं.हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली के निशान पाए गए है. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में चर्चा बनी हुई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






