केंद्रीय सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने शुक्रवार को सीतापुर नगर पालिका के ईओ निहाल चंद को कलेक्ट्रेट परिसर से घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। ईओ एक ठेकेदार से बकाया भुगतान करने के लिए एक लाख की रकम ले रहे थे। यह कार्रवाई विजिलेंस टीम ने ठेकेदार की शिकायत पर की। इंस्पेक्टर हरमीत का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को अभियुक्त को लखनऊ न्यायालय में पेश किया जाएगा। सीतापुर के चौधरी टोला निवासी अनुभव सक्सेना नगर पालिका में ठेकेदारी का काम करते हैं। अनुभव का करीब 35 लाख रुपया बकाया चल रहा था। ईओ भुगतान करने के लिए रकम की बराबर डिमांड कर रहे थे। 2.35 लाख पर मामला तय हुआ था। ईओ ने कहा था कि पहले एक लाख दे दो, उसके बाद पूरा पैसा दे देना। परेशान अनुभव ने विजिलेंस से शिकायत की थी। तय प्लानिंग के मुताबिक शुक्रवार को ईओ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। अनुभव टीम के साथ पहले से वहां पर मौजूद थे। एक कमरे में जैसे ही एक लाख की रकम ईओ ने ली, टीम ने उसे मौके से दबोच लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






