Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, March 15, 2025 3:39:18 PM

वीडियो देखें

रामायण एक्सप्रेस को सांसद लल्लू सिंह ने दिखाई हरी झंडी, यात्रियों का पुष्पवर्षा व माल्यार्पण से हुआ स्वागत

रामायण एक्सप्रेस को सांसद लल्लू सिंह ने दिखाई हरी झंडी, यात्रियों का पुष्पवर्षा व माल्यार्पण से हुआ स्वागत

अयोध्या। राम व रामायण से संबंधित पौराणिक स्थलों का दर्शन कराने वाली रामायण एक्सप्रेस को शुक्रवार को सांसद लल्लू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर फैजाबाद रेलवे स्टेशन से अगले पड़ाव की ओर रवाना किया। इस दौरान यात्रियों का पुष्पवर्षा व माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा के दौरान यात्रियों ने जयश्रीराम का जयघोष भी किया। सफदरगंज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर यह ट्रेन गुरुवार को फैजाबाद पहुंची थी। ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं ने अयोध्या में विभिन्न मंदिरों का दर्शन व पूजन किया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि रामायण में वर्णित स्थलों का दर्शन कराने वाली यह ट्रेन अयोध्या की संस्कृति का विस्तार करेगी। विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं द्वारा राम से जुड़े पौराणिक स्थलों का दर्शन के उपरांत आदर्श व राष्ट्रभक्ति का भाव मन में जागृत होगा। सरकार की यह पहल सराहनीय है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि रामायण एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों मन में यात्रा को लेकर उत्साह है। इस प्रकार की ट्रेनों का संचालन होते रहना चाहिए, जिससे लोग भारत के पौराणिक इतिहास व संस्कृति से भी अवगत रहे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय, दिनेश जायसवाल, राजीव शुक्ला, रीना द्विवेदी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *