भाजपा नेता और पूर्व पार्षद अशोक पटेल के साथ दरोगा उपेंद्र यादव द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर गुरुवार की शाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने लंका थाना की संकटमोचन पुलिस चौकी का घेराव किया। सूचना पाकर इंस्पेक्टर लंका चौकी पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। दरोगा को लंका थाने से संबद्ध कर विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। संकटमोचन चौकी पर तैनात दरोगा उपेंद्र यादव मारपीट के एक मामले की विवेचना कर रहे थे। मामले में संकटमोचन और भोगाबीर के दर्जन भर से ज्यादा युवकों का नाम है। सभी को पूछताछ के लिए दरोगा ने संकटमोचन चौकी पर बुलाया था। बताया जाता है कि प्रकरण को लेकर अशोक पटेल चौकी पर पहुंचे और लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी को कॉल कर निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। आरोप है कि भाजपा नेता को कॉल करता देख दरोगा भड़क गया और उनसे बदतमीजी करने लगा। साथ ही, चौकी से भगाने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चौकी पर पहुंच गए और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इंस्पेक्टर लंका ने नाराज लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। बनारस में चौकी प्रभारी पर लगा लूट का आरोप, डिप्टी सीएम से की शिकायत
वाराणसी के दानगंज पुलिस चौकी के प्रभारी त्रिवेणी सिंह पर लूट का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत की गई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण के निर्देश पर सीओ पिंडरा ने जांच शुरू कर दी है। दानगंज क्षेत्र के राजन सिंह, राजेश सिंह, आशीष सिंह, बब्बल सिंह, विजय सिंह, अलगू सिंह और राहुल सिंह के अनुसार आठ नवंबर की शाम सभी लोग दानगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूर पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समीप दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। इसी बीच चौकी प्रभारी दानगंज त्रिवेणी सिंह, सिपाही विनीत सिंह व आनंद सिंह सहित अन्य लोग दुकान पर आए। दरोगा और सिपाहियों ने सभी की जेब की तलाशी ली। तलाशी में सभी की जेब से लगभग दो लाख 11 हजार रुपये निकला। दरोगा और सिपाही इसके बाद सभी को पुलिस चौकी ले गए और सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए। कहा कि तुम सभी जुआरी हो और यदि उच्चाधिकारियों के पास शिकायत करने गए तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मौके पर खड़ी स्कार्पियो को सीज कर दिया। मामले की शिकायत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से करके दरोगा और सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में सीओ पिंडरा सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि एसपी ग्रामीण के मौखिक आदेश और ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर दानगंज चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। सामने आए तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






