वाराणसी के रिंग रोड पर आशापुर से कोईराजपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत की पाठशाला में गुरुवार को शामिल होने जा रहे भाजपा नेता नागेश्वर मिश्रा, कमलेश मौर्य और सीता मिश्रा की कार सिंहपुर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर नाले में जा अटकी। हादसे में सीता मिश्रा को चोट आई है और उनका नजदीक के अस्पताल में उपचार कराया गया। कार चला रहे कमलेश मौर्य ने बताया कि सिंहपुर के पास अचानक सामने आई गाय को बचाने में वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर दाएं ओर के डिवाइडर को पार कर नाले में जा अटकी। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि जबसे रिंग रोड पर आवागमन शुरू हुआ है तब से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसकी अहम वजह यह है कि सड़क पार करने के लिए कट तो बनाए गए हैं लेकिन मार्ग संकेतक नहीं लगाए गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






