बहराइच 14 नवम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने वैदिक मंत्रोचार के बीच श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के गन्ना पेराई सत्र 2018-19 का शुभारम्भ किया। पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने मिल का पेराई सत्र शुरू कर दिया है। उन्होेंने कहा कि आपके इस कार्य से निःसन्देह किसानों को फायदा होगा। जिलाधिकारी ने मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से किसान हित में कार्य करते रहने की अपेक्षा की। इससे पूर्व पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर मिल में हवन पूजा, बैल पूजन, काॅटा पूजन इत्यादि कार्यक्रम परम्परागत रूप से सम्पन्न हुए। जिलाधिकारी ने मिल गेट पर ग्राम गुलालपुरवा के गन्ना किसान अनिल कुमार द्वारा लायी गयी पहली बैलगाड़ी तथा ग्राम मसूदनगर बस्थनवा से कमल नरायन द्वारा लायी ट्राली को तौल कर उसकी पर्ची निकाली। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड़, नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा व मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं कृषकों के साथ डोल में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2018-19 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, तहसीलदार नानपारा मधूसुदन लाल आर्य, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी, संचालक मण्डल के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, मिल के मुख्य गन्नाधिकारी संजय सिंह, मुख्य रसायनविद राजीव मोहन शर्मा, मुख्य अभियन्ता साधू शरण, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. अशोक कुमार गुलशन, मुख्य लेखाकार राकेश खण्डेलवाल व सदस्यगण, प्रगतिशील गन्ना कृषक शिवशंकर सिंह, भानु सिंह, गोविन्द बिहारी वर्मा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






