बहराइच 14 नवम्बर। विश्व मधुमेह दिवस पर नानपारा चीनी मिल में चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ के उपरान्त जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर आयुष चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के उपरान्त जिलाधिकारी ने राजकीय यूनानी चिकित्सालय नानपारा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अब्दुल सलाम से चिकित्सालय में उपलब्ध रहने वाली दवाओं व चिकित्सालय से प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सेवाओं आदि की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय ‘गुलसन’, चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेम कुमार श्रीवास्तव, विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा सहित फार्मेसिस्ट अरशद मुज्तबा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






