लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित एक मांटेसरी स्कूल की शिक्षिका ने हिजाब पहनने पर जबरन इस्तीफा लेने का आरोप लगाया है। हालांकि उसने किसी अधिकारी से लिखित में शिकायत नहीं की है। कक्षा आठ तक के स्कूल में शिक्षिका 8 सितंबर 2017 से सामाजिक विषय पढ़ा रही थी। उसका आरोप है कि कुछ समय से स्कूल प्रशासन उसे हिजाब पहनकर पढ़ाने से मना करने लगा। उसने वजह पूछी तो बताया गया कि इससे छात्रों के पंजीकरण की संख्या में कमी आ रही है। यह भी आरोप लगाया कि हिजाब पहनने पर उससे सौतेला व्यवहार होने लगा। उसे अलग बैठने को कहा जाने लगा। जब उसने हिजाब उतारने का विरोध किया तो स्कूल से जाने के लिए कह दिया गया। इसके बाद दबाव बनाकर तीन नवंबर को इस्तीफा ले लिया गया। इस संबंध में स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






